Winners Of Pradhan – प्रधान पद पर जीते ये प्रत्याशी

[ad_1]

epaper

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

प्रधान पद पर जीते ये प्रत्याशी
संवाद न्यूज एजेंसी
बस्ती। जिले में कई जगहों पर मतगणना 10 बजे के बाद शुरू हुई। जिससे परिणाम देर से आने शुरू हुए। परशुरामपुर ब्लॉक में तो दो बजे तक महज एक प्रधान प्रत्याशी की जीत की घोषणा हुई थी।
परशुरामपुर प्रतिनिधि के अनुसार जगदीशपुर ग्राम पंचायत से सुमन यादव, बबुऔना से सुषमा सिंह, बद्दरपुर से रामबली, अहिरौली से केतकी तिवारी, ठाकुरपुर से रंजय कन्नौजिया, वेरता से किरण देवी, रग्घूपुर से जयप्रकाश ने जीत दर्ज किया। अरजानीपुर से लक्ष्मी देवी, धरमपुर से देवदत्त सिंह, टेढ़ाघाट से राधिका, नाथपुर पाण्डेय से शांति भूषण पांडेय, अचरौल से रामसिंह, पिकौरा भट्ट से महिमा, करिगहना से गंगाजली, मंजगवा से चन्दे ने ग्राम प्रधान पद पर विजय हासिल की है।
बनकटी प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम पंचायत कुरीयार से यशोदा, कोहड़वा से परशुराम यादव, कैथवलिया से सीमा, कमोखखर से संजय चौधरी, आमकोईल से मंजू देवी, एकमा से आरती देवी, कबरा से अभिषेक कुमार, मेहड़ा से कुतूबून्न निशा, गंगौरी से सुरेंद्र कुमार, गुलरिहा सिरमा से पुनीता, डड़वालगुनी से उदयभान प्रधान पद पर विजयी हुए।
साऊंघाट प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम पंचायत दरौली से विजय कुमार चौधरी, परसालाल शाही से अरविंद कुमार, गंधरिया गजराज से तीजराम, झरकटिया से डिंपल देवी, कसैला से धिराजी देवी, दसौती से रमेश चौहान, बांगडिह से रमेश कुमार, महसिन से सुभाष चौधरी, भीटारामसेन से पंकज कुमार, विल्लौर से धर्मराज गुप्ता, बढ़या राजा से उमेश कुमार चौहान, पैड़ा खरहरा से सुभाष निरंकारी, ख़ुटहना से मदनलाल, लोहरौली से विजेंद्र पकरीजंई से विजय कुमार, बटेला से कुसलावती, जमोहरा से यास्मीन ने प्रधान पद पर जीत दर्ज की।
भानपुर प्रतिनिधि के अनुसार रामनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सिलवटिया से दुर्गावती देवी, बडोखर से नीलम पांडेय, बसडिलिया से प्रदीप कुमार, करायन से सरोज देवी, चिरई बुजुर्ग से घारीलाल, नरकटहा से बीरेंद्र कुमार, परसोहिया से श्यामबिहारी, सगरा से अभिनव सिंह, सकतपुर से बालचंद्र, अहिरौला से गनेश कुमार, धोषण से सरोज देवी, कौलपुर से विमला देवी, मझौवालाल सिंह से इंद्रावती देवी, पिरैलागरीब से मोमिना खातून, असुरैना से अवध किशोर यादव प्रधान पद पर विजयी हुए।
विक्रमजोत प्रतिनिधि के अनुसार ब्लॉक क्षेत्र के लतीफिया इंटर कॉलेज छावनी में मतगणना हुई। ग्राम पंचायत सिटकहा पांडेय से पूनम, मल्हनी से अंजू सिंह, औरंगाबाद से संगीता देवी, डहडा मिश्र से अभय सिंह, नगरा बदली से पतिराजी, देवखाल से नेहा सिंह, विक्रमजोत से राजेश, अकला से शीतला, कुआंगांव से मुद्रावती, इमलिया से आरती सिंह, अकवार से मीरा, केनौना से सुखराम, शेरवाडीह से हिफज्जुर्रहमान, फूलडीह से अंजना ने प्रधान पद पर जीत हासिल की।
रुधौली प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम पंचायत डड़वा तिवारी से आरती देवी, देवरा से उमाकांत वर्मा, तिगोड़िया से अब्दुल रज्जाक, बनवरिया कला से प्रमिला सिंह, हटवा बाजार से जैनुल्लाह, रायठ से दशरथ यादव, करमा कला से धर्मराज, पिपरा खुर्द से केशा चौधरी, बभनी मिश्र से गिरीश चंद्र, बरवां फूलमती, बांसखोर कला से कैसरजहां, सुरवारकला से चिखुरी ने प्रधान पद पर जीत हासिल की।
सल्टौआ प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम पंचायत परसाखाल से नीतू दुबे, सिसवारी से हरिप्रसाद, संसारपुर से रंजना, पचमोहनी से रामरक्षा तिवारी, पिटाउट से रवींद्र कुमार, मझौवा खुर्द से विनोद कुमार, बसडीला से कृष्ण चंद्र पांडेय, कोढ़ियापुर से रामपाल, केवाजप्ती से हमीदुन्न निशा, सेम्हो से ज्ञानमती, बेलहसा से शिवशंकर प्रधान पद पर विजयी हुए।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार कुदरहा ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत जगरनाथपुर से सरिता गोस्वामी, चकिया से राजेश यादव, गंगापुर से उषा देवी, कबरा से विजय कुमार, माधवपुर से राजपती देवी, राघवपुर से सुभाषचंद्र चौधरी, बगही से कमलावती, चौबाह से राजू यादव, रसूलपुर से मदन चंद, डेलहवा से गीता देवी ने विजय दर्ज की।
बहादुरपुर प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम पंचायत निरंजनपुर से सुशीला, फूलपुर से दीपमाला, उमरिया से ममता मिश्रा, पूरापिरई से अरशद अली, कैथोलिया से संतराम, मुस्तफाबाद से वीरेंद्र यादव, माझाखुर्द से राम मूर्ति यादव, भोयर से संजय चौधरी, केंवाच से पूनम दुबे, सोनबरसा से ज्ञानमती, पाल्हा से माधुरी यादव, भेड़िया से वीरेंद्र यादव, बेनीपुर से कमलावती, दयापुर से हरीश, रामपुर से श्याम कुमार प्रधान बने।
दुबौलिया प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम पंचायत देवारागंगबरार से इंद्रलाल, भकरही से विंध्यविसिनी सिंह, साड़पुर से कनकलता सिंह, पायकपुर से जितेंद्र, नांदेकुंआ से राम विशुन, सेमरा मुस्तहकम से आशा देवी, सिंगहाराजा से भारती सिंह, सेमरा में शांति देवी प्रधान निर्वाचित हुईं।
बभनान प्रतिनिधि के अनुसार गौर ब्लॉक क्षेत्र में सरनागी से सरोज सिंह, किशनपुर से अमीना खातून, डेंगरहा से एजाज अहमद, हलुआ से कामिनी वर्मा, बैदौलिया से ममता पांडेय, तरैनी से लक्ष्मण कुमार, इमिलिया से रामचंद्र यादव, पौनी जब्ती से संगीता, इटबहरा से वंदना सिंह, कठौतिया सांवडीह से जुलई प्रसाद, मुड़िलवा से दीनदयाल, मुहुवा डाबर से गायत्री देवी, लोढ़वा से सोनू यादव, कुचरुपुर से कैलाशा, गौर से राजेश कुमार मिश्र, गिधनी बढ़या से कंचन सिंह, सुमही से तारा, ढुहवा से हरेंद्र सिंह, आमा भुईलापार से रामप्रताप, पड़री से सरोज गौतम, गयाजीतपुर से अखिलेश चौधरी, कंचनपुर से मो. इसरार, पैकोलिया पाली से बबीता सिंह प्रधान निर्वाचित हुई हैं।
जगदीशपुर में पहली बार निर्वाचित प्रधान
परशुरामपुर। पंचायतों के गठन के बाद पहली बार परशुरामपुर क्षेत्र के जगदीशपुर ग्राम पंचायत में निर्वाचित प्रधान हुआ है। कांग्रेस के दिग्गज नेता हरैया के पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप नरायन पांडेय उर्फ कोट साहब का गांव होने के कारण इस गांव सभा में इनके परिवार का असर रहता था। तथा प्रधान का चुनाव निर्विरोध ही होता रहा है। इस बार यहां का प्रधान पद पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित था। सुमन यादव पत्नी दिनेश कुमार यहां से निर्वाचित हुई हैं।

प्रधान पद पर जीते ये प्रत्याशी

संवाद न्यूज एजेंसी

बस्ती। जिले में कई जगहों पर मतगणना 10 बजे के बाद शुरू हुई। जिससे परिणाम देर से आने शुरू हुए। परशुरामपुर ब्लॉक में तो दो बजे तक महज एक प्रधान प्रत्याशी की जीत की घोषणा हुई थी।

परशुरामपुर प्रतिनिधि के अनुसार जगदीशपुर ग्राम पंचायत से सुमन यादव, बबुऔना से सुषमा सिंह, बद्दरपुर से रामबली, अहिरौली से केतकी तिवारी, ठाकुरपुर से रंजय कन्नौजिया, वेरता से किरण देवी, रग्घूपुर से जयप्रकाश ने जीत दर्ज किया। अरजानीपुर से लक्ष्मी देवी, धरमपुर से देवदत्त सिंह, टेढ़ाघाट से राधिका, नाथपुर पाण्डेय से शांति भूषण पांडेय, अचरौल से रामसिंह, पिकौरा भट्ट से महिमा, करिगहना से गंगाजली, मंजगवा से चन्दे ने ग्राम प्रधान पद पर विजय हासिल की है।

बनकटी प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम पंचायत कुरीयार से यशोदा, कोहड़वा से परशुराम यादव, कैथवलिया से सीमा, कमोखखर से संजय चौधरी, आमकोईल से मंजू देवी, एकमा से आरती देवी, कबरा से अभिषेक कुमार, मेहड़ा से कुतूबून्न निशा, गंगौरी से सुरेंद्र कुमार, गुलरिहा सिरमा से पुनीता, डड़वालगुनी से उदयभान प्रधान पद पर विजयी हुए।

साऊंघाट प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम पंचायत दरौली से विजय कुमार चौधरी, परसालाल शाही से अरविंद कुमार, गंधरिया गजराज से तीजराम, झरकटिया से डिंपल देवी, कसैला से धिराजी देवी, दसौती से रमेश चौहान, बांगडिह से रमेश कुमार, महसिन से सुभाष चौधरी, भीटारामसेन से पंकज कुमार, विल्लौर से धर्मराज गुप्ता, बढ़या राजा से उमेश कुमार चौहान, पैड़ा खरहरा से सुभाष निरंकारी, ख़ुटहना से मदनलाल, लोहरौली से विजेंद्र पकरीजंई से विजय कुमार, बटेला से कुसलावती, जमोहरा से यास्मीन ने प्रधान पद पर जीत दर्ज की।

भानपुर प्रतिनिधि के अनुसार रामनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सिलवटिया से दुर्गावती देवी, बडोखर से नीलम पांडेय, बसडिलिया से प्रदीप कुमार, करायन से सरोज देवी, चिरई बुजुर्ग से घारीलाल, नरकटहा से बीरेंद्र कुमार, परसोहिया से श्यामबिहारी, सगरा से अभिनव सिंह, सकतपुर से बालचंद्र, अहिरौला से गनेश कुमार, धोषण से सरोज देवी, कौलपुर से विमला देवी, मझौवालाल सिंह से इंद्रावती देवी, पिरैलागरीब से मोमिना खातून, असुरैना से अवध किशोर यादव प्रधान पद पर विजयी हुए।

विक्रमजोत प्रतिनिधि के अनुसार ब्लॉक क्षेत्र के लतीफिया इंटर कॉलेज छावनी में मतगणना हुई। ग्राम पंचायत सिटकहा पांडेय से पूनम, मल्हनी से अंजू सिंह, औरंगाबाद से संगीता देवी, डहडा मिश्र से अभय सिंह, नगरा बदली से पतिराजी, देवखाल से नेहा सिंह, विक्रमजोत से राजेश, अकला से शीतला, कुआंगांव से मुद्रावती, इमलिया से आरती सिंह, अकवार से मीरा, केनौना से सुखराम, शेरवाडीह से हिफज्जुर्रहमान, फूलडीह से अंजना ने प्रधान पद पर जीत हासिल की।

रुधौली प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम पंचायत डड़वा तिवारी से आरती देवी, देवरा से उमाकांत वर्मा, तिगोड़िया से अब्दुल रज्जाक, बनवरिया कला से प्रमिला सिंह, हटवा बाजार से जैनुल्लाह, रायठ से दशरथ यादव, करमा कला से धर्मराज, पिपरा खुर्द से केशा चौधरी, बभनी मिश्र से गिरीश चंद्र, बरवां फूलमती, बांसखोर कला से कैसरजहां, सुरवारकला से चिखुरी ने प्रधान पद पर जीत हासिल की।

सल्टौआ प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम पंचायत परसाखाल से नीतू दुबे, सिसवारी से हरिप्रसाद, संसारपुर से रंजना, पचमोहनी से रामरक्षा तिवारी, पिटाउट से रवींद्र कुमार, मझौवा खुर्द से विनोद कुमार, बसडीला से कृष्ण चंद्र पांडेय, कोढ़ियापुर से रामपाल, केवाजप्ती से हमीदुन्न निशा, सेम्हो से ज्ञानमती, बेलहसा से शिवशंकर प्रधान पद पर विजयी हुए।

लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार कुदरहा ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत जगरनाथपुर से सरिता गोस्वामी, चकिया से राजेश यादव, गंगापुर से उषा देवी, कबरा से विजय कुमार, माधवपुर से राजपती देवी, राघवपुर से सुभाषचंद्र चौधरी, बगही से कमलावती, चौबाह से राजू यादव, रसूलपुर से मदन चंद, डेलहवा से गीता देवी ने विजय दर्ज की।

बहादुरपुर प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम पंचायत निरंजनपुर से सुशीला, फूलपुर से दीपमाला, उमरिया से ममता मिश्रा, पूरापिरई से अरशद अली, कैथोलिया से संतराम, मुस्तफाबाद से वीरेंद्र यादव, माझाखुर्द से राम मूर्ति यादव, भोयर से संजय चौधरी, केंवाच से पूनम दुबे, सोनबरसा से ज्ञानमती, पाल्हा से माधुरी यादव, भेड़िया से वीरेंद्र यादव, बेनीपुर से कमलावती, दयापुर से हरीश, रामपुर से श्याम कुमार प्रधान बने।

दुबौलिया प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम पंचायत देवारागंगबरार से इंद्रलाल, भकरही से विंध्यविसिनी सिंह, साड़पुर से कनकलता सिंह, पायकपुर से जितेंद्र, नांदेकुंआ से राम विशुन, सेमरा मुस्तहकम से आशा देवी, सिंगहाराजा से भारती सिंह, सेमरा में शांति देवी प्रधान निर्वाचित हुईं।

बभनान प्रतिनिधि के अनुसार गौर ब्लॉक क्षेत्र में सरनागी से सरोज सिंह, किशनपुर से अमीना खातून, डेंगरहा से एजाज अहमद, हलुआ से कामिनी वर्मा, बैदौलिया से ममता पांडेय, तरैनी से लक्ष्मण कुमार, इमिलिया से रामचंद्र यादव, पौनी जब्ती से संगीता, इटबहरा से वंदना सिंह, कठौतिया सांवडीह से जुलई प्रसाद, मुड़िलवा से दीनदयाल, मुहुवा डाबर से गायत्री देवी, लोढ़वा से सोनू यादव, कुचरुपुर से कैलाशा, गौर से राजेश कुमार मिश्र, गिधनी बढ़या से कंचन सिंह, सुमही से तारा, ढुहवा से हरेंद्र सिंह, आमा भुईलापार से रामप्रताप, पड़री से सरोज गौतम, गयाजीतपुर से अखिलेश चौधरी, कंचनपुर से मो. इसरार, पैकोलिया पाली से बबीता सिंह प्रधान निर्वाचित हुई हैं।

जगदीशपुर में पहली बार निर्वाचित प्रधान

परशुरामपुर। पंचायतों के गठन के बाद पहली बार परशुरामपुर क्षेत्र के जगदीशपुर ग्राम पंचायत में निर्वाचित प्रधान हुआ है। कांग्रेस के दिग्गज नेता हरैया के पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप नरायन पांडेय उर्फ कोट साहब का गांव होने के कारण इस गांव सभा में इनके परिवार का असर रहता था। तथा प्रधान का चुनाव निर्विरोध ही होता रहा है। इस बार यहां का प्रधान पद पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित था। सुमन यादव पत्नी दिनेश कुमार यहां से निर्वाचित हुई हैं।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *