Why Bjp Lost The Assembly Elections 2021 In West Bengal? – तकरार: बंगाल हार के बाद फूटा भाजपा उपाध्यक्ष का गुस्सा, बोले- टीएमसी से आए कचरे ने हराया चुनाव

[ad_1]

शशिधर पाठक, डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला
Published by: वर्तिका तोलानी
Updated Sun, 02 May 2021 07:21 PM IST

सार

2020 से तृणमूल के कचरे (नेताओं) से दूर रहने की आवाज उठा रहे थे, लेकिन यह बात न तो पार्टी प्रभारी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समझ सके, न पार्टी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और न ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह। अगर हम हार के कारण पर खुलकर बोल दें तो कल पार्टी से निष्कासित कर दिए जाएंगे।

नरेंद्र मोदी-अमित शाह (फाइल फोटो)

नरेंद्र मोदी-अमित शाह (फाइल फोटो)
– फोटो : PTI

epaper

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

विस्तार

2020 से तृणमूल के कचरे (नेताओं) से दूर रहने की आवाज उठा रहे थे, लेकिन पार्टी के भीतर हमारी आवाज नहीं सुनी गई। दूसरे के घर के कचरे से हम अपना घर नहीं सजा सकते। लेकिन यह बात न तो पार्टी प्रभारी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समझ सके, न पार्टी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और न ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह। नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर पश्चिम बंगाल भाजपा के एक उपाध्यक्ष के निकटवर्ती सूत्र ने मीडिया से यह बात कही है। 

हम खुलकर बोल दें तो कल निष्कासित कर दिए जाएंगे

वरिष्ठ नेता ने आगे कहा, अगर हम हार के कारण पर खुलकर बोल दें तो कल पार्टी से निष्कासित कर दिए जाएंगे। लेकिन यह सच है कि जनता ने विभीषणों को स्वीकार नहीं किया। इनमें वो विभीषण तो बिल्कुल नहीं जिन पर नारदा, शारदा समेत घोटाले के आरोप थे। 

भाजपा उपाध्यक्ष का कहना है कि इन नेताओं के तृणमूल छोड़ देने से उनकी पार्टी की गंदगी बाहर हो गई, लेकिन भाजपा ने अपने सिर पर इन्हें बोझ की तरह बैठा लिया है। भाजपा को सोचना होगा कि केवल जोड़-तोड़, पैसा, पॉवर के बल पर चुनाव नहीं जीता जाता। चुनाव प्रचार में भाजपा अध्यक्ष सभी केंद्रीय पार्टी के नेता, कई राज्यों के नेता, कार्यकर्ता सब लगे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत 22 केंद्रीय मंत्री, 6 राज्यों के मुख्यमंत्री ने पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन हम जीतता हुआ चुनाव हार गए।

आगे पढ़ें

लोकसभा का चुनाव में भाजपा नेताओं के बल पर हासिल की थी जीत


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *