Up: Weather Changed Rapidly In Chitrakoot, Two Died Due To Lightning, Six Scorched – यूपी: चित्रकूट में तेजी से बदला मौसम, धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी, बिजली गिरने से दो की मौत, छह झुलसे

[ad_1]

सार

धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबादी होने से रविवार की शाम से मौसम बदल गया। मानिकपुर में मामूली बूंदा-बांदी के साथ बज्रपात भी हुआ। जिसमें दो की मौत हो गई। कोटाकंदैला गांव में बिजली गिरने से खेत व आस पास मौजूद छह लोग झुलस गए।

आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

चित्रकूट में धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबादी होने से रविवार की शाम से मौसम बदल गया। मानिकपुर में मामूली बूंदा-बांदी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत हो गई। कोटाकंदैला गांव में बिजली गिरने से खेत व आस पास मौजूद छह लोग झुलस गए।

अस्पताल ले जाने पर इनमें दो लोगों का चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मानिकपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत कोटाकंदैला गांव के सिंगवा में रविवार को मामूली बारिश हुई। इस दौरान तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने से खेतों में काम कर रहे कई लोग झुलस गए।

 
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को एंबुलेंस के जरिए मानिकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जिसमें चिकित्सकों ने आशीष और रामदयाल को मृत घोषित कर दिया। झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। 

आंधी चलने से दुकानों में लगे टिन व खप्पर उड़ गए। मुख्यालय समेत राजापुर, मानिकपुर, मऊ, सरैंया, भरतकूप व शिवरामपुर में रविवार की शाम से अचानक धूल भरी आंधी चलने लगी।

आंधी के कारण लोगों का सड़कों में निकलना मुश्किल हो गया। लोगाें ने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। पंचायत चुनाव की मतगणना जिन स्थानों पर हो रही थी वहां पर लगे बांस बल्ली गिर गए। कुर्सियां भी उलटी पड़ी थी। उधर, फसल काटने के बाद खेतों में रखा भूसा आंधी से उड़ गया।

विस्तार

चित्रकूट में धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबादी होने से रविवार की शाम से मौसम बदल गया। मानिकपुर में मामूली बूंदा-बांदी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत हो गई। कोटाकंदैला गांव में बिजली गिरने से खेत व आस पास मौजूद छह लोग झुलस गए।

अस्पताल ले जाने पर इनमें दो लोगों का चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मानिकपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत कोटाकंदैला गांव के सिंगवा में रविवार को मामूली बारिश हुई। इस दौरान तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने से खेतों में काम कर रहे कई लोग झुलस गए।

 


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *