Rr Vs Srh Live Cricket Score, Ipl 2021 Match Today Live News Updates In Hindi – Rr Vs Srh Live Score: अर्धशतक से चूके संजू सैमसन, 48 रन बनाकर आउट

[ad_1]

04:53 PM, 02-May-2021

संजू सैमसन 48 रन बनाकर आउट

17वां ओवर विजय शंकर ने कराया। ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर संजू सैमसन को परेशानी हुई लेकिन तीसरी गेंद पर बटलर ने चौका लगाया। ओवर की पांचवीं गेंद पर संजू सैमसन ने हवाई शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन बाउंड्री पर अब्दुल समद ने उनका कैच पकड़ लिया। सैमसन ने 33 गेंदों में चार चौकों और दो सिक्स की मदद से 48 रन बनाए।

04:49 PM, 02-May-2021

150 के पार राजस्थान का स्कोर

बटलर के साथ संजू सैमसन ने भी बड़े शॉट लगाने शुरू कर गदिए हैं। 16वें ओवर की पहली ही गेंद पर संजू सैमसन ने भुवनेश्वर कुमार को चौका जड़ा। अगली गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया। स्ट्राइक पर आए बटलर ने तीसरी गेंद को भी चौके के लिए भेज दिया। इस ओवर में कुल 13 रन आए। 16 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 159 रन। बटलर 53 गेंदों पर 91 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, संजू सैमसन ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए हैं।

04:47 PM, 02-May-2021

बटलर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

15वां ओवर कराने मोहम्मद नबी आए। ओवर की पहली गेंद पर संजू ने सिंगल लिया और दूसरी गेंद को बटलर ने सिक्स के लिए भेजा और तीसरी गेंद पर चौका जड़ा। चौथी गेंद खाली रही लेकिन पांचवीं गेंद को बटलर ने फिर चार रन के लिए भेज दिया और अंतिम गेंद पर फिर एक सिक्स जड़ा। इस ओवर में कुल 21 रन आए। 15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 146 रन।

04:44 PM, 02-May-2021

क्रीज पर जमे हुए हैं बटलर और संजू

खलील अहमद ने 14वां ओवर डाला। ओवर की तीसरी गेंद ने संजू सैमसन के बल्ले का बाहरी किनारा लिया। संजू सैमसन भाग्यशाली रहे और उन्हें चार रन मिले। अगली गेंद पर सिंगल के साथ स्ट्राइक बटलर के पास आई और आते ही उन्होंने एक शानदार सिक्स लगाया। दोनों खिलाड़ियों के बीच 100 रन से अधिक की साझेदारी हो चुकी है। 14 ओवर के बाद राजस्थान ने एक विकेट खोकर 125 रन बना लिए हैं।

04:35 PM, 02-May-2021

बटलर ने जड़ा सीजन का अपना पहला पचासा

13वां ओवर संदीप शर्मा ने कराया। ओवर की एक सिक्स और एक चौका लगाया। यह ओवर काफी महंगा रहा, जिसमें कुल 17 रन आए। 13 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 111 रन। बटलर इस समय 42 गेंदों पर 57 रन बनाकर और संजू सैमसन 23 गेंदों पर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं।

04:31 PM, 02-May-2021

12 ओवर पूरे, राजस्थान का स्कोर 94/1

12वां ओवर खलील अहमद ने डाला। ओवर की पांचवीं गेंद पर बटलर ने शानदार शॉट लगाया और विकेट कीपर के सिर के ऊपर से चौका लगाया। 12 ओवर के बाद राजस्थान ने एक विकेट खोकर 94 रन बना लिए हैं।

04:26 PM, 02-May-2021

11 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 86/1

11वें ओवर के लिए विलियमसन फिर राशिद खान को लेकर आए। ओवर की दूसरी गेंद पर संजू ने चौका जड़ा। 11 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 86 रन।

04:23 PM, 02-May-2021

राजस्थान की धीमी लेकिन सधी बल्लेबाजी

संदीप शर्मा ने 10वां ओवर कराया। बटलर 30 गेंदों पर 32 रन बनाकर खेल रहे हैं वहीं, संजू 17 गेंदों पर 25 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं। 10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 77 रन।

04:18 PM, 02-May-2021

किफायती गेंदबादी करा रहे राशिद खान

नौवां कराने के लिए केन विलियमसन ने गेंद फिर राशिद खान को थमाई। अभी तक सनराइजर्स को एकमात्र सफलता दिलाने वाले राशिद खान का यह ओवर भी किफायती रहा। नौ ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 71 रन।

04:11 PM, 02-May-2021

एक विकेट गिरने के बाद राजस्थान की सधी शुरुआत

आठवां ओवर कराने खलील अहमद आए। ओवर की चौथी गेंद पर सैमसन ने गैप में शानदार चौका लगाया। ओवर में कुल सात रन आए। आठ ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 67 रन।

04:07 PM, 02-May-2021

बटलर- सैमसन ने शुरू की आक्रामक बल्लेबाजी

सातवां ओवर विजय शंकर कराने आए। ओवर की पहली गेंद पर बटलर ने भागकर दो रन पूरे किए और दूसरी गेंद पर शानदार सिक्स लगाया। इसके बाद दबाव में आए विजय शंकर की लाइन लेंथ थोड़ी बिगड़ी और इसका पूरा फायदा उठाते हुए संजू सैमसम ने पांचवीं गेंद पर फिर सिक्स जड़ा। इस ओवर में 18 रन आए। सात ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 60 रन।

04:00 PM, 02-May-2021

छह ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 42/1

छठा ओवर कराने आए भुवनेश्वर को ओवर की पहली गेंद पर बटलर ने चौका जड़ा। तीसरी गेंद पर फिर बटलर ने शानदार टाइमिंग दिखाई और चौका लगाया। इस ओवर में एक सिंगल और दो चौकों की मदद से नौ रन आए। छह ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 42 रन।

 

03:55 PM, 02-May-2021

राशिद खान की सधी गेंदबाजी

केन विलियमसन ने पांचवां ओवर फिर राशिद खान को दिया। इस ओवर में राजस्थान के खाते में केवल चार रन आए। पांच ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 33 रन।

03:51 PM, 02-May-2021

चौथे ओवर में आए 12 रन

चौथा ओवर खलील अहमद कराने आए। ओवर की दूसरी गेंद पर संजू सैमसन ने एक शानदार सिक्स लगाया। वहीं, चौथी गेंद पर राशिद खान की मिसफील्ड के चलते राजस्थान को एक और चौका मिला। इस ओवर में कुल 12 रन आए। चार ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 29 रन।

03:47 PM, 02-May-2021

राशिद ने लिया यशस्वी का विकेट

तीसरा ओवर कराने राशिद खान आए। ओवर की पहली ही गेंद पर यशस्वी ने स्वीप शॉट खेलते हुए चौका जड़ा। दूसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू की जबरदस्त अपील हुई, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। एसआरएच ने इस पर रिव्यू लिया लेकिन थर्ड अंपायर ने भी नॉटआउट करार दिया। तीसरी गेंद पर लेगबाई का चौका मिला और चौथी गेंद पर यशस्वी ने बैकफुट पर जाते हुए एक और शानदार चौका लगाया। पओवर की आखिरी गेंद पर राशिद ने शानदार वापसी की और यशस्वी को एलबीडब्ल्यू किया। अब संजू सैमसन क्रीज पर उतरे हैं। तीन ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 17 रन।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *