[ad_1]
08:04 PM, 02-May-2021
सात ओवर में पंजाब का स्कोर 47/2
सातवें ओवर के लिए गेंद स्पिनर ललित यादव को दी गई। ओवर की आखिरी गेंद पर मलान ने चौका जड़ा। सात ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 47 रन।
07:55 PM, 02-May-2021
रबाडा ने गेल को वापस भेजा
छठा और पावरप्ले का अंतिम ओवर कराने रबाडा आए। ओवर की पहली ही गेंद पर क्रिस गेल ने 81 मीटर लंबा सिक्स लगाया। वहीं, अगली ही गेंद पर रबाडा ने शानदार वापसी करते हुए गेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। गेल ने नौ गेंदों में 13 रन बनाए। अब डाविड मलान उतरे हैं। इस ओवर में आए कुल 10 रन और एक विकेट। छह ओवर के बाद पंजाब का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 39 रन।
07:52 PM, 02-May-2021
पांचवां ओवर करने आवेश खान आए। ओवर की तीसरी गेंद पर गेल ने शानदार शॉट लगाते हुए चौका जड़ा। वहीं, ओवर की अंतिम गेंद को मयंक अग्रवाल ने सीमा रेखा के पार भेजकर चार रन जुटाए। पांच ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 29 रन।
07:48 PM, 02-May-2021
प्रभसिमरन को रबाडा ने चलता किया
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पंजाब किंग्स की ओर से प्रभसिमरन सिंह और मयंक अग्रवाल उतरे। प्रभसिमरन सिंह को कगीसो रबाडा ने चलता किया। उन्होंने 16 गेंदों में 12 रन बनाए। अब कप्तान मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल क्रीज पर मौजूद है।
07:47 PM, 02-May-2021
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी साव, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, अक्षर पटेल, ललित यादव, कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा और आवेश खान।
07:47 PM, 02-May-2021
पंजाब की प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), क्रिस गेल, डेविड मलान, दीपक हूडा, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, क्रिस जॉर्डन, रिले मेरेडिथ, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी।
07:45 PM, 02-May-2021
पंजाब किंग्स की पूरी टीम
केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, दर्शन नालकंडे, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, जे. रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार।
07:43 PM, 02-May-2021
DC vs PBKS : दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम
ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, शिमरन हेतमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, शम्स मुलानी, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कैगिसो रबादा, एनरिक नोर्त्जे, इशांत शर्मा, अवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्दार्थ, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स और अनिरुद्ध जोशी।
07:31 PM, 02-May-2021
PBKS vs DC Live Score: पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, क्रिस गेल भी लौटे पवेलियन
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में रविवार को दो धुरंधर टीमें पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स एक-दूसरे के सामने हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है। पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल अस्वस्थ हैं जिसके कारण उनके सलामी जोड़ीदार मयंक अग्रवाल टीम की कमान संभाल रहे हैं। पंजाब ने निकोलस पूरन की जगह डेविड मलान को भी अंतिम एकादश में शामिल किया है। दिल्ली ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
Leave a Reply