Panchyat Chunav – पंचायत चुनाव : मतगणना की धीमी चाल, सामाजिक दूरी भी हुई तार-तार

[ad_1]

ख़बर सुनें

लखीमपुर खीरी। जनपद के 15 ब्लॉक मुख्यालयों पर सोमवार को धीमी गति से मतगणना शुरू हुई तो जनपद में कोरोना संक्रमण चरम सीमा पर होने के बावजूद मतगणना स्थलों पर कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गईं। समर्थकों के उमड़े हुजूम ने तो कोविड प्रोटोकाल का कतई अनुपालन नहीं किया और लोग एक-दूसरे के नजदीक सटे रहे।
मतगणना कार्य जल्द पूरा कराने के लिए प्रशासन ने टेबलों की संख्या बढ़ाई थी, लेकिन ऐन मौके पर अव्यवस्थाओं का ऐसा माहौल बना कि बेहजम समेत कई अन्य ब्लॉकों में निर्धारित समय से मतगणना प्रारंभ नहीं हो पाई। नतीजा यह रहा कि अपराह्न दो बजे तक दो से तीन चक्रों की मतगणना हो पाई, जबकि सभी स्थलों पर नौ से 11 चक्रों तक मतगणना कराई जानी है।
शाम पांच बजे ज्यादातर ब्लॉकों में तीन से चार चक्रों की मतगणना हो पाई, तो कुछ में पांच से सात चक्रों की गणना हुई। इससे मतगणना के देर रात तक चलने की संभावना बनी है।
मतगणना स्थलों में अंदर प्रवेश से पहले कोविड हेल्प डेस्क बनाई गई, जहां पर प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग, मास्क, सैनेटाइजेशन आदि की चेकिंग कर अंदर जाने दिया गया। सदर ब्लॉक के मतगणना स्थल डीएस इंटर कॉलेज में हो रही पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए भारी पुलिस तैनात होने के बावजूद मतगणना काउंटरों पर भीड़ लगी रही, जिसमें सामाजिक दूरी तार-तार हो गई।
जिम्मेदार अधिकारी दूर खड़े अपनी ड्यूटी निभाते रहे। कुछ देर बाद मतगणना काउंटरों पर लगी भीड़ को कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए सीओ सिटी अरविंद कुमार वर्मा दल-बल के साथ पहुंचे, तो लोग तितर-बितर जरूर हुए लेकिन 10 से 15 मिनट के बाद फिर से कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती रहीं।
इसके बाद एक बार फिर प्रभारी निरीक्षक प्रभातेश कुमार ने लोगों को तितर-बितर किया और कुछ लोगों को बाहर खदेड़ा। इसके बाद व्यवस्था में सुधार हुआ और लोगों ने सामाजिक दूरी का पालन किया। वहीं कॉलेज के बाहर वाहनों को अंदर न आने के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग पर समर्थकों की भीड़ का जमावड़ा लगा रहा, जिसे देख सीओ सिटी लोगों को तितर-बितर करने के लिए मौके पर पहुंचे।
इस दौरान जीत हासिल कर बाहर निकलने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों ने अमीर-गुलाल भी उड़ाया तो सीओ सिटी ने लाठियां फटकारी, जिससे एक बार फिर भीड़ तितर-बितर हुई।

जांच में कई एजेंट मिले कोरोना संदिग्ध, गेट से ही लौटाया
सदर ब्लॉक के मतगणना स्थल डीएस इंटर कॉलेज के बाहर बने कोविड हेल्प डेस्क पर जांच के दौरान पांच एजेंट कोरोना संदिग्ध पाए गए। लिहाजा अधिकारियों ने उन्हें बैरंग कर दिया। धौरहरा में तीन एजेंट और मोहम्मदी में दो मतगणना कर्मी भी कोरोना संदिग्ध पाए गए।

कुछ जगहों पर मतपेटियां खुलने में देरी की वजह से देर से मतगणना शुरू हुई। जबकि, शनिवार को शासन की तरफ से जांच का भी प्रोटोकॉल जारी हुआ। कोविड हेल्प लगाई गई थीं, वहां मतदान कर्मियों की जांच भी हुईं। यह सब व्यवस्था दुरुस्त करने में कुछ समय लगा।
-शैलेंद्र कुमार सिंह, डीएम

लखीमपुर खीरी। जनपद के 15 ब्लॉक मुख्यालयों पर सोमवार को धीमी गति से मतगणना शुरू हुई तो जनपद में कोरोना संक्रमण चरम सीमा पर होने के बावजूद मतगणना स्थलों पर कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गईं। समर्थकों के उमड़े हुजूम ने तो कोविड प्रोटोकाल का कतई अनुपालन नहीं किया और लोग एक-दूसरे के नजदीक सटे रहे।

मतगणना कार्य जल्द पूरा कराने के लिए प्रशासन ने टेबलों की संख्या बढ़ाई थी, लेकिन ऐन मौके पर अव्यवस्थाओं का ऐसा माहौल बना कि बेहजम समेत कई अन्य ब्लॉकों में निर्धारित समय से मतगणना प्रारंभ नहीं हो पाई। नतीजा यह रहा कि अपराह्न दो बजे तक दो से तीन चक्रों की मतगणना हो पाई, जबकि सभी स्थलों पर नौ से 11 चक्रों तक मतगणना कराई जानी है।

शाम पांच बजे ज्यादातर ब्लॉकों में तीन से चार चक्रों की मतगणना हो पाई, तो कुछ में पांच से सात चक्रों की गणना हुई। इससे मतगणना के देर रात तक चलने की संभावना बनी है।

मतगणना स्थलों में अंदर प्रवेश से पहले कोविड हेल्प डेस्क बनाई गई, जहां पर प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग, मास्क, सैनेटाइजेशन आदि की चेकिंग कर अंदर जाने दिया गया। सदर ब्लॉक के मतगणना स्थल डीएस इंटर कॉलेज में हो रही पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए भारी पुलिस तैनात होने के बावजूद मतगणना काउंटरों पर भीड़ लगी रही, जिसमें सामाजिक दूरी तार-तार हो गई।

जिम्मेदार अधिकारी दूर खड़े अपनी ड्यूटी निभाते रहे। कुछ देर बाद मतगणना काउंटरों पर लगी भीड़ को कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए सीओ सिटी अरविंद कुमार वर्मा दल-बल के साथ पहुंचे, तो लोग तितर-बितर जरूर हुए लेकिन 10 से 15 मिनट के बाद फिर से कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती रहीं।

इसके बाद एक बार फिर प्रभारी निरीक्षक प्रभातेश कुमार ने लोगों को तितर-बितर किया और कुछ लोगों को बाहर खदेड़ा। इसके बाद व्यवस्था में सुधार हुआ और लोगों ने सामाजिक दूरी का पालन किया। वहीं कॉलेज के बाहर वाहनों को अंदर न आने के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग पर समर्थकों की भीड़ का जमावड़ा लगा रहा, जिसे देख सीओ सिटी लोगों को तितर-बितर करने के लिए मौके पर पहुंचे।

इस दौरान जीत हासिल कर बाहर निकलने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों ने अमीर-गुलाल भी उड़ाया तो सीओ सिटी ने लाठियां फटकारी, जिससे एक बार फिर भीड़ तितर-बितर हुई।



जांच में कई एजेंट मिले कोरोना संदिग्ध, गेट से ही लौटाया

सदर ब्लॉक के मतगणना स्थल डीएस इंटर कॉलेज के बाहर बने कोविड हेल्प डेस्क पर जांच के दौरान पांच एजेंट कोरोना संदिग्ध पाए गए। लिहाजा अधिकारियों ने उन्हें बैरंग कर दिया। धौरहरा में तीन एजेंट और मोहम्मदी में दो मतगणना कर्मी भी कोरोना संदिग्ध पाए गए।



कुछ जगहों पर मतपेटियां खुलने में देरी की वजह से देर से मतगणना शुरू हुई। जबकि, शनिवार को शासन की तरफ से जांच का भी प्रोटोकॉल जारी हुआ। कोविड हेल्प लगाई गई थीं, वहां मतदान कर्मियों की जांच भी हुईं। यह सब व्यवस्था दुरुस्त करने में कुछ समय लगा।

-शैलेंद्र कुमार सिंह, डीएम


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *