History-sheeter Ramdas Pal Imprisoned In Jail Becomes The Head Of The Village – जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर रामदास पाल बना गांव का मुखिया

[ad_1]

ख़बर सुनें

जेल में बंद लूट, हत्या, छिनैती जैसी गंभीर मामलों के आरोपी रामदास को कोटिया गांव के लोगों ने अपना मुखिया चुना है। हिस्ट्रीशीटर रामदास अब गांव के विकास में अपना सहयोग करेगा। जेल में बंद रामदास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लल्लू पासी को 486 मतों से पराजित किया है।
सरायअकिल के कोटिया निवासी रामदास पाल अपराधी है। उसके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में लूट , हत्या और छिनैती के दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज है। इसी कारण पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट खोल दी थी।
रामदास पिछले कई सालों से टेंवा स्थित जिला जेल में बंद है। इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गांव के लोगों ने हिस्ट्रीशीटर रामदास को प्रत्याशी बनाया। जेल में बंद रामदास के नाम से उसके प्रस्तावक ने नामांकन किया। गांव के लोगों ने रामदास पर भरोसा जताया और भारी मतों से विजयी बनाया। सोमवार को आए मतगणना परिणामों में रामदास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लल्लू पासी को 486 मतों से पराजित कर दिया।
टेलरिंग छोड़ अब गांव का विकास करेंगे सहावपुर के गणेश
तहसील क्षेत्र के फतेहपुर सहावपुर के गणेश पाल अब टेलरिंग का काम छोड़कर गांव का विकास करेंगे। गांव के लोगों ने गणेश पाल पर भरोसा जता कर उन्हें गांव की बागडोर सौंपी है। 84 मतों से विजयी गणेश भी ग्रामीणों की उम्मीदों पर खरा उतरने का विश्वास दिला रहे हैं।
चायल विकास खंड के फतेहपुर सहावपुर निवासी गणेश पाल उर्फ नथन परिवार के गुजारे के लिए तिल्हापुर मोड़ बाजार में सिलाई की दुकान चलाते हैं। गांव के लोगों ने बताया कि पंचायत चुनाव में इस बार जब ग्राम प्रधान का पद सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हुआ तो एक कर्मठ, ईमानदार और साफ स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार की तलाश शुरू हुई। पखवाड़े भर पहले गांव के लोगों ने पंचायत की तो उम्मीदवार के रूप में गणेश का नाम सबसे पहले आया। ग्रामीणों ने गणेश पर भरोसा जताते हुए चुनाव में उन्हें 84 मतों से जीत दिलाई। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दीपक यादव को करारी मात दी। गणेश पाल का कहना है कि अब वह गांव के विकास के लिए पूरा समय देंगे।
टॉस से परवेज व अमित निर्वाचित हुए बीडीसी
कड़ा ब्लॉक के दो अलग-अलग वार्डों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बराबर-बराबर मत मिलने पर नतीजा बराबरी पर आ गया। इस पर रिटर्निंग ऑफिसर ने टास के जरिए नतीजे का फैसला किया।
कड़ा ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्य के वार्ड नं 49 अफजलपुर सातों प्रथम में बीडीसी प्रत्याशी अमरनाथ निषाद व प्रतिद्वंद्वी अमित पाल को 460-460 मत प्राप्त हुए।
इसे लेकर परिणाम के लिए काफी देर तक जद्दोजहद होती रही। इसी तरह वार्ड नं 61 सौरई बुजुर्ग में बीडीसी प्रत्याशी परवेज अहमद व प्रतिद्वंद्वी जियाउल हक को 134-134 मत प्राप्त हुए। एक ही ब्लॉक में दो-दो वार्डों का नजीता टाई होने पर रिटर्निग अफसर ने टास के जरिए परिणाम निकालने का फैसला किया। इसके बाद आरओ ने दोनों वार्डों में टास कराया। जिसमें वार्ड नं 49 से अमित पाल व वार्ड नं 61 से परवेज अहमद को विजयी निर्वाचित किया गया।

जेल में बंद लूट, हत्या, छिनैती जैसी गंभीर मामलों के आरोपी रामदास को कोटिया गांव के लोगों ने अपना मुखिया चुना है। हिस्ट्रीशीटर रामदास अब गांव के विकास में अपना सहयोग करेगा। जेल में बंद रामदास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लल्लू पासी को 486 मतों से पराजित किया है।

सरायअकिल के कोटिया निवासी रामदास पाल अपराधी है। उसके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में लूट , हत्या और छिनैती के दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज है। इसी कारण पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट खोल दी थी।

रामदास पिछले कई सालों से टेंवा स्थित जिला जेल में बंद है। इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गांव के लोगों ने हिस्ट्रीशीटर रामदास को प्रत्याशी बनाया। जेल में बंद रामदास के नाम से उसके प्रस्तावक ने नामांकन किया। गांव के लोगों ने रामदास पर भरोसा जताया और भारी मतों से विजयी बनाया। सोमवार को आए मतगणना परिणामों में रामदास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लल्लू पासी को 486 मतों से पराजित कर दिया।

टेलरिंग छोड़ अब गांव का विकास करेंगे सहावपुर के गणेश

तहसील क्षेत्र के फतेहपुर सहावपुर के गणेश पाल अब टेलरिंग का काम छोड़कर गांव का विकास करेंगे। गांव के लोगों ने गणेश पाल पर भरोसा जता कर उन्हें गांव की बागडोर सौंपी है। 84 मतों से विजयी गणेश भी ग्रामीणों की उम्मीदों पर खरा उतरने का विश्वास दिला रहे हैं।

चायल विकास खंड के फतेहपुर सहावपुर निवासी गणेश पाल उर्फ नथन परिवार के गुजारे के लिए तिल्हापुर मोड़ बाजार में सिलाई की दुकान चलाते हैं। गांव के लोगों ने बताया कि पंचायत चुनाव में इस बार जब ग्राम प्रधान का पद सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हुआ तो एक कर्मठ, ईमानदार और साफ स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार की तलाश शुरू हुई। पखवाड़े भर पहले गांव के लोगों ने पंचायत की तो उम्मीदवार के रूप में गणेश का नाम सबसे पहले आया। ग्रामीणों ने गणेश पर भरोसा जताते हुए चुनाव में उन्हें 84 मतों से जीत दिलाई। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दीपक यादव को करारी मात दी। गणेश पाल का कहना है कि अब वह गांव के विकास के लिए पूरा समय देंगे।

टॉस से परवेज व अमित निर्वाचित हुए बीडीसी

कड़ा ब्लॉक के दो अलग-अलग वार्डों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बराबर-बराबर मत मिलने पर नतीजा बराबरी पर आ गया। इस पर रिटर्निंग ऑफिसर ने टास के जरिए नतीजे का फैसला किया।

कड़ा ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्य के वार्ड नं 49 अफजलपुर सातों प्रथम में बीडीसी प्रत्याशी अमरनाथ निषाद व प्रतिद्वंद्वी अमित पाल को 460-460 मत प्राप्त हुए।

इसे लेकर परिणाम के लिए काफी देर तक जद्दोजहद होती रही। इसी तरह वार्ड नं 61 सौरई बुजुर्ग में बीडीसी प्रत्याशी परवेज अहमद व प्रतिद्वंद्वी जियाउल हक को 134-134 मत प्राप्त हुए। एक ही ब्लॉक में दो-दो वार्डों का नजीता टाई होने पर रिटर्निग अफसर ने टास के जरिए परिणाम निकालने का फैसला किया। इसके बाद आरओ ने दोनों वार्डों में टास कराया। जिसमें वार्ड नं 49 से अमित पाल व वार्ड नं 61 से परवेज अहमद को विजयी निर्वाचित किया गया।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *