Crowd In The Hospital To Get Corona Examined – कोरोना की जांच कराने के लिए अस्पताल में लगी भीड़

[ad_1]

ख़बर सुनें

कोरोना की जांच कराने के लिए अस्पताल में लगी भीड़
शामली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए कोविड जांच कराने के लिए प्रत्याशियों व एजेंटों की शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भीड़ लगी रही। जांच के लिए लगी लोगों की कतार में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं किया गया।
रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की जिले के पांचों ब्लॉक में मतगणना होगी। प्रशासन ने मतगणना के दौरान प्रत्याशी व एजेंटों को कोरोना की जांच रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही मतगणना केंद्र में प्रवेश दिए जाने की बात कही है। इसे लेकर पिछले तीन दिन से सीएचसी पर जांच कराने वालों की भीड़ लग रही है। शनिवार को भी सीएचसी शामली पर प्रत्याशियों व एजेंटों की भीड़ लगी रही। जांच कराने वालों की लंबी लाइन में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया, इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। सामान्य तौर पर जिले में एक हजार से डेढ़ हजार के बीच सैंपलों की जांच की जा रही थी, लेकिन जब से मतगणना में प्रत्याशियों व एजेंटों की जांच होनी शुरू हुई, तब से यह संख्या बढ़कर तीन गुना से भी अधिक चल रही है। वरिष्ठ लैब पर्यवेक्षक रोहित कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिले में 2433 सैंपल एंटीजन व 1873 आरटी-पीसीआर से लिए गए। एंटीजन जांच में करीब 99 लोग संक्रमित मिले थे। शुक्रवार को 2511 एंटीजन व 1432 आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिए गए। इनमें एंटीजन जांच में 99 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। शनिवार को भी जांच कराने वालों की संख्या लगभग इसके आसपास ही रही है।

कोरोना की जांच कराने के लिए अस्पताल में लगी भीड़

शामली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए कोविड जांच कराने के लिए प्रत्याशियों व एजेंटों की शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भीड़ लगी रही। जांच के लिए लगी लोगों की कतार में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं किया गया।

रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की जिले के पांचों ब्लॉक में मतगणना होगी। प्रशासन ने मतगणना के दौरान प्रत्याशी व एजेंटों को कोरोना की जांच रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही मतगणना केंद्र में प्रवेश दिए जाने की बात कही है। इसे लेकर पिछले तीन दिन से सीएचसी पर जांच कराने वालों की भीड़ लग रही है। शनिवार को भी सीएचसी शामली पर प्रत्याशियों व एजेंटों की भीड़ लगी रही। जांच कराने वालों की लंबी लाइन में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया, इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। सामान्य तौर पर जिले में एक हजार से डेढ़ हजार के बीच सैंपलों की जांच की जा रही थी, लेकिन जब से मतगणना में प्रत्याशियों व एजेंटों की जांच होनी शुरू हुई, तब से यह संख्या बढ़कर तीन गुना से भी अधिक चल रही है। वरिष्ठ लैब पर्यवेक्षक रोहित कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिले में 2433 सैंपल एंटीजन व 1873 आरटी-पीसीआर से लिए गए। एंटीजन जांच में करीब 99 लोग संक्रमित मिले थे। शुक्रवार को 2511 एंटीजन व 1432 आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिए गए। इनमें एंटीजन जांच में 99 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। शनिवार को भी जांच कराने वालों की संख्या लगभग इसके आसपास ही रही है।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *