Corona Guide Line Telegram At The Counting Site – मतगणना स्थल पर कोरोना गाइड लाइन तार-तार

[ad_1]

epaper

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

ज्ञानपुर। लगभग तीन सप्ताह बाद 79 न्याय पंचायतों के 158 टेबल पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 की मतगणना सुबह सात बजे से दो हजार पर्यवेक्षकों की निगरानी में शुरू हुई। जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा वैसे-वैसे प्रत्याशी, एजेंट और समर्थकों की भारी भीड़ वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन को तार-तार कर दिया और अफसर बेबस होकर सबकुछ देखते रहे।
15 अप्रैल को 11.10 लाख मतदाताओं ने 26 जिला पंचायत सदस्य, 542 ग्राम प्रधान, 650 बीडीसी और 3350 ग्राम पंचायत सदस्यों के भाग्य को मतपेटियों में सील कराया था। जिला प्रशासन से औराई ब्लॉक के काशीराज महाविद्यालय इंटर कॉलेज, सुरियावां में सेवाश्रम इंटर कॉलेज, भदोही के नेशनल इंटर कॉलेज, डीघ के कालिका नगर इंटर कॉलेज कोइरौना, अभोली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सील हुईं मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूमों में रखवाकर मतगणना की तैयारियों में जुट गया। लगभग 2220 मतगणना कार्मिक, दो हजार पर्यवेक्षकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिलाकर पारदर्शितापूर्ण और महामारी की गाइड लाइन का पालन करते हुए मतगणना भी शुरू करा दी गई। जोनल मजिस्ट्रेटों की निगरानी में खुली मतपेटियों से पदवार मतपत्रों का मिलान कराया गया। दो चरणों में चलने वाली मतगणना के दौरान बीच-बीच में न्याय पंचायतवार गांवों की रुझान भी आरओ ध्वनि विस्तारक यंत्रों से देते रहे। रुझान को जानने के लिए अंदर से बाहर तक लोगों में न सामाजिक दूरी का ख्याल रखा न मास्क लगाने और बचाव का। निरीक्षण के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट आर्यका अखौरी, सभी एसडीएम, सीओ, एसपी, एएसपी दलबल के साथ मतगणना केंद्रों पर पहुंचते रहे लेकिन तार-तार होने वाली गाइड लाइन पर सख्ती बेअसर रही।

ज्ञानपुर। लगभग तीन सप्ताह बाद 79 न्याय पंचायतों के 158 टेबल पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 की मतगणना सुबह सात बजे से दो हजार पर्यवेक्षकों की निगरानी में शुरू हुई। जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा वैसे-वैसे प्रत्याशी, एजेंट और समर्थकों की भारी भीड़ वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन को तार-तार कर दिया और अफसर बेबस होकर सबकुछ देखते रहे।

15 अप्रैल को 11.10 लाख मतदाताओं ने 26 जिला पंचायत सदस्य, 542 ग्राम प्रधान, 650 बीडीसी और 3350 ग्राम पंचायत सदस्यों के भाग्य को मतपेटियों में सील कराया था। जिला प्रशासन से औराई ब्लॉक के काशीराज महाविद्यालय इंटर कॉलेज, सुरियावां में सेवाश्रम इंटर कॉलेज, भदोही के नेशनल इंटर कॉलेज, डीघ के कालिका नगर इंटर कॉलेज कोइरौना, अभोली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सील हुईं मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूमों में रखवाकर मतगणना की तैयारियों में जुट गया। लगभग 2220 मतगणना कार्मिक, दो हजार पर्यवेक्षकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिलाकर पारदर्शितापूर्ण और महामारी की गाइड लाइन का पालन करते हुए मतगणना भी शुरू करा दी गई। जोनल मजिस्ट्रेटों की निगरानी में खुली मतपेटियों से पदवार मतपत्रों का मिलान कराया गया। दो चरणों में चलने वाली मतगणना के दौरान बीच-बीच में न्याय पंचायतवार गांवों की रुझान भी आरओ ध्वनि विस्तारक यंत्रों से देते रहे। रुझान को जानने के लिए अंदर से बाहर तक लोगों में न सामाजिक दूरी का ख्याल रखा न मास्क लगाने और बचाव का। निरीक्षण के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट आर्यका अखौरी, सभी एसडीएम, सीओ, एसपी, एएसपी दलबल के साथ मतगणना केंद्रों पर पहुंचते रहे लेकिन तार-तार होने वाली गाइड लाइन पर सख्ती बेअसर रही।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *