[ad_1]

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
ख़बर सुनें
श्रावस्ती। जिले में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। रविवार को आई रिपोर्ट में 100 और लोग कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 2995 पहुंच गई है। मौजूदा समय जिले में कुल 955 एक्टिव मामले हैं। जबकि 28 लोगों की मौत भी हो गई। वहीं 76 लोग कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए।
जिले में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। रविवार को आई रिपोर्ट में भिनगा के शिवाजीपुरम में एक, चौगोई में एक, पीएनबी भिनगा में एक, भयापुरवा में दो, बनकटवा जमुनहा में एक, शाहपुर में एक, श्रावस्ती में दो, तिलकपुर में एक, पुरखियापुर में एक, दामूपुरवा एक, दिकौली एक, लखाही धर्मनगर दो, लक्ष्मनपुर कोठी एक, असनहरिया एक, नबी नगर एक, सुकइयां, ककरा एक, भंगही एक, रेवलिया में एक, मुड़वा में एक, चेतियामुरार एक, रायपुर बिलेला एक, लोखडियनपुरवा में ऐ, लखाही में एक, लक्ष्मनपुर में दो, पूरेखैरी में दो, रेहली बिशुनपुर में दो, गोडिय़नपुरवा में एक, बलनपुर में एक, गोड़पुरवा में दो,
राजापुररानी में एक, पचपकड़ी में एक, भिट्ठी में एक, जौगढ़ में दो, भीखपुर में दो, एसएसबी कैंप में एक, विशुनपुर में एक, कोडऱी में एक, अग्गापुर में एक, संभारपुरवा में एक, ककंधू में एक, गिलौला में एक, औरैया निधान एक, तुरहनी बलराम में एक, प्रहलादा में एक, सतरही में एक, गोपालपुर में एक, घोरमा में एक, चिचड़ी में एक, कल्यानपुर में एक व्यक्ति सहित कुल 100 लोग कोरोना संक्रमित मिले। वहीं 76 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए। जिले में अब तक कुल 313876 लोगों की जांच की गई है। इनमें से 310290 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिनमें 2995 लोग कोरोना संक्रमित मिले।
इनमें से 28 लोगों की मौत हो चुकी है। मौजूदा समय जिले में कुल 955 एक्टिव मामले हैं। जिले में मौजूदा समय 101 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं। इनमें इकौना में 13, गिलौला में 14, भंगहा में 19, जमुनहा में 19, सिरसिया में 22 व भिनगा में 14 कंटेनमेंट जोन शामिल हैं। वहीं इस बारे में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एपी भार्गव बताते हैं कि लोग बगैर मास्क घरों से बाहर न निकलें। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क व सैनिटाइजर का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
श्रावस्ती। जिले में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। रविवार को आई रिपोर्ट में 100 और लोग कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 2995 पहुंच गई है। मौजूदा समय जिले में कुल 955 एक्टिव मामले हैं। जबकि 28 लोगों की मौत भी हो गई। वहीं 76 लोग कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए।
जिले में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। रविवार को आई रिपोर्ट में भिनगा के शिवाजीपुरम में एक, चौगोई में एक, पीएनबी भिनगा में एक, भयापुरवा में दो, बनकटवा जमुनहा में एक, शाहपुर में एक, श्रावस्ती में दो, तिलकपुर में एक, पुरखियापुर में एक, दामूपुरवा एक, दिकौली एक, लखाही धर्मनगर दो, लक्ष्मनपुर कोठी एक, असनहरिया एक, नबी नगर एक, सुकइयां, ककरा एक, भंगही एक, रेवलिया में एक, मुड़वा में एक, चेतियामुरार एक, रायपुर बिलेला एक, लोखडियनपुरवा में ऐ, लखाही में एक, लक्ष्मनपुर में दो, पूरेखैरी में दो, रेहली बिशुनपुर में दो, गोडिय़नपुरवा में एक, बलनपुर में एक, गोड़पुरवा में दो,
राजापुररानी में एक, पचपकड़ी में एक, भिट्ठी में एक, जौगढ़ में दो, भीखपुर में दो, एसएसबी कैंप में एक, विशुनपुर में एक, कोडऱी में एक, अग्गापुर में एक, संभारपुरवा में एक, ककंधू में एक, गिलौला में एक, औरैया निधान एक, तुरहनी बलराम में एक, प्रहलादा में एक, सतरही में एक, गोपालपुर में एक, घोरमा में एक, चिचड़ी में एक, कल्यानपुर में एक व्यक्ति सहित कुल 100 लोग कोरोना संक्रमित मिले। वहीं 76 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए। जिले में अब तक कुल 313876 लोगों की जांच की गई है। इनमें से 310290 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिनमें 2995 लोग कोरोना संक्रमित मिले।
इनमें से 28 लोगों की मौत हो चुकी है। मौजूदा समय जिले में कुल 955 एक्टिव मामले हैं। जिले में मौजूदा समय 101 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं। इनमें इकौना में 13, गिलौला में 14, भंगहा में 19, जमुनहा में 19, सिरसिया में 22 व भिनगा में 14 कंटेनमेंट जोन शामिल हैं। वहीं इस बारे में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एपी भार्गव बताते हैं कि लोग बगैर मास्क घरों से बाहर न निकलें। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क व सैनिटाइजर का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
Leave a Reply