Chunav – चुनी गई गांव की सरकार, चुने गए…..प्रधान

[ad_1]

ख़बर सुनें

फर्रुखाबाद। जनपद की 588 ग्राम पंचायतों में 29 अप्रैल को हुए मतदान के बाद रविवार को मतपेटिकाओं में बंद प्रत्याशियों के भाग्य का ताला दोपहर से खुलना शुरू हो गया। जिस प्रत्याशी का भाग्यविधाता मतदाताओं ने साथ दिया उसी के सिर जीत का सेहरा बंधा।
चुनावी रण में हारे प्रत्याशी निराश होकर मतगणना स्थल से मुंह लटकाए जाते दिखे जबकि जीते प्रत्याशियों के समर्थक खुशी का इजहार करते हुए मतगणना स्थल से लौटे। देर रात तक …. ग्राम पंचायतों में प्रधानों की घोषणा की गई। इसके अलावा ब्लॉक प्रमुख चुनने के लिए बीडीसी के 702 पदों पर … क्षेत्र पंचायत सदस्य जीत हासिल कर चुके हैं। वहीं जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों में हार-जीत को लेकर उठापटक जारी है।
रविवार को मतगणना शुरू होने के बाद दोपहर से परिणाम के रुझान आने शुरू हो गए। इसमें देर रात तक प्रधान पद के … परिणाम घोषित कर उन्हें जीत का प्रमाणपत्र दिया गया। वहीं बीडीसी प्रत्याशियों की भी फैसला सुनाया जाता रहा।
कुल … क्षेत्र पंचायत सदस्यों को निर्वाचन अधिकारी ने जीत प्रमाणपत्र सौंपा। वहीं न्याय पंचायतवार हो रही मतगणना में जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों का क्षेत्र बड़ा होने से परिणाम भले ही कम घोषित हो सके हैं, लेकिन हार-जीत को लेकर मतों की गिनती में उठापटक चलती रही।
मतगणना केंद्र के बाहर खड़े समर्थक अगली मतपेटिका खुलने पर उनके प्रत्याशी के कितने मत और बढ़ जाएंगे, इसका गुणा भाग लगाते रहे। जिले में प्रधान पद के करीब 5900, बीडीसी के करीब 4200 और जिला पंचायत सदस्य पद पर 510 प्रत्याशियों ने चुनावी रण में अपना भाग्य आजमाया था।

फर्रुखाबाद। जनपद की 588 ग्राम पंचायतों में 29 अप्रैल को हुए मतदान के बाद रविवार को मतपेटिकाओं में बंद प्रत्याशियों के भाग्य का ताला दोपहर से खुलना शुरू हो गया। जिस प्रत्याशी का भाग्यविधाता मतदाताओं ने साथ दिया उसी के सिर जीत का सेहरा बंधा।

चुनावी रण में हारे प्रत्याशी निराश होकर मतगणना स्थल से मुंह लटकाए जाते दिखे जबकि जीते प्रत्याशियों के समर्थक खुशी का इजहार करते हुए मतगणना स्थल से लौटे। देर रात तक …. ग्राम पंचायतों में प्रधानों की घोषणा की गई। इसके अलावा ब्लॉक प्रमुख चुनने के लिए बीडीसी के 702 पदों पर … क्षेत्र पंचायत सदस्य जीत हासिल कर चुके हैं। वहीं जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों में हार-जीत को लेकर उठापटक जारी है।

रविवार को मतगणना शुरू होने के बाद दोपहर से परिणाम के रुझान आने शुरू हो गए। इसमें देर रात तक प्रधान पद के … परिणाम घोषित कर उन्हें जीत का प्रमाणपत्र दिया गया। वहीं बीडीसी प्रत्याशियों की भी फैसला सुनाया जाता रहा।

कुल … क्षेत्र पंचायत सदस्यों को निर्वाचन अधिकारी ने जीत प्रमाणपत्र सौंपा। वहीं न्याय पंचायतवार हो रही मतगणना में जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों का क्षेत्र बड़ा होने से परिणाम भले ही कम घोषित हो सके हैं, लेकिन हार-जीत को लेकर मतों की गिनती में उठापटक चलती रही।

मतगणना केंद्र के बाहर खड़े समर्थक अगली मतपेटिका खुलने पर उनके प्रत्याशी के कितने मत और बढ़ जाएंगे, इसका गुणा भाग लगाते रहे। जिले में प्रधान पद के करीब 5900, बीडीसी के करीब 4200 और जिला पंचायत सदस्य पद पर 510 प्रत्याशियों ने चुनावी रण में अपना भाग्य आजमाया था।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *