Bjp Councilor Rohit Malviya Passed Away, Leaders Paid Tribute – भाजपा पार्षद रोहित मालवीय का निधन, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि 

[ad_1]

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज

Published by: विनोद सिंह
Updated Sun, 02 May 2021 12:59 AM IST

सार

  • कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पार्वती अस्पताल में चल रहा था इलाज
  • डिप्टी सीएम केशव, नंदी, सांसद रीता, केशरी देवी ने दी श्रद्धांजलि 
prayagraj news : रोहित मालवीय (फाइल फोटो)।

prayagraj news : रोहित मालवीय (फाइल फोटो)।
– फोटो : prayagraj

epaper

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

विस्तार

कोरोना से जूझ रहे भाजपा पार्षद रोहित मालवीय का शनिवार को निधन हो गया। पिछले कुछ दिनों से उनका पार्वती अस्पताल में इलाज चल रहा था।  उनके निधन पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद केशरी देवी, डा. रीता बहुगुणा जोशी आदि ने अपने शोक संवेदना व्यक्त की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रयागराज के प्रभारी मंत्री डा. महेंद्र सिंह ने भी पार्षद के निधन पर शोक जताया है।

भाजपा पार्षद पवन श्रीवास्तव ने बताया कि रोहित मालवीय के परिवार में उनकी पत्नी श्रद्धा मालवीय एवं छह वर्ष की एक पुत्री और छह माह का एक पुत्र है। वह एक इमानदार और जुझारू नेता रहे। इस वजह से वह अपने क्षेत्र में खासे लोकप्रिय थे। उनके निधन की खबर मिलते ही पार्टी के तमाम नेता उनके घर पहुंच गए। उधर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि रोहित मालवीय प्रयागराज नगर निगम के वार्ड नंबर 80 के  पार्षद रहे।

उनके निधन से भारतीय जनता पार्टी  के सारे कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय नागरिक  को गहरा आघात पहुंचा है।  ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें ।  भाजपा पार्षद दल के मुख्य सचेतक किरन जायसवाल ने कहा कि रोहित मालवीय के निधन से सभी का मन आज दुखी है। उनके निधन पर शोक प्रकट करने वालों में मुख्य रूप से काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, कुंज बिहारी मिश्रा, देवेश सिंह ,वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, पूर्व विधायक दीपक पटेल, अरुण अग्रवाल,  विवेक अग्रवाल, रमेश पासी, पार्षद  रतन दीक्षित, ओपी द्विवेदी ,गिरजेश मिश्रा ,बृजेश मिश्रा आदि ने भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *