Assembly Election Results 2021 And Coronavirus Update : Social Media Users, Covid19, Akhilesh Yadav, West Bengal, Pm Modi Mamata Banerjee – तंज: मतगणना के चक्कर में टीवी चैनल भूले महामारी का खतरा, लोग बोले- कोरोना को भी लड़वा दो चुनाव

[ad_1]

सार

सोशल मीडिया पर लोगों ने मतगणना में कोरोना की खबरें न दिखाने पर मजाक उड़ाया। साथ ही कहा कि वैक्सीन से कोरोना को नहीं हर सकते हैं, तो उसे भी एक चुनाव लड़ा दो।

ख़बर सुनें

देश में कोरोना संक्रमण के प्रतिदिन आ रहे आंकड़ों ने दुनिया को पीछे छोड़ दिया। इसके चलते अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से दर्जनों की मौत, यहां चिता जलाने तक को नहीं मिल रही जगह, मरीज सड़कों पर मारे-मारे फिर रहे हैं, लेकिन किसी भी अस्पताल में भर्ती होने के लिए नहीं मिल रही जगह। कुछ इसी तरह की खबरें टीवी मीडिया पर दिनरात दिखाई देती थी, लेकिन जैसे ही आज यानी दो मई को चुनावी मतगणना शुरू हुई, सभी टीवी चैनलों ने इस खबर को पीछे छोड़ दिया और चुनावी खबरें दिखाने लगे। टीवी चैनलों की इस प्राथमिकता को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मखौल उड़ाया गया।

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि कोरोना की नकारात्मकता भरी खबरों को देखने से एक दिन के लिए राहत मिल गई। टीवी चैनलों ने कोरोना का आतंक मचा रखा था। लग रहा था कि इसके आलावा और कोई खबर ही नहीं है। लेकिन धन्यवाद है चुनावों का कि एक दिन कोरोना का खतरा देश से टल गया।

 न चुनावों में कोरोना दिखा, न चुनाव परिणाम पर
फेसबुक यूजर अनिरुद्ध तिवारी ने लिखा कि न तो चुनाव होने के समय कोरोना दिखा था और न तो आज चुनाव परिणामों के दिन कहीं कोरोना का खतरा दिखाई पड़ रहा है। अगर ऐसा ही है तो कोरोना को खत्म करने के लिए देश में हर दिन एक जगह चुनाव करा देनी चाहिए और एक दिन उसकी मतगणना करानी चाहिए। इससे देश की जनता हमेशा कोरोना से सुरक्षित बनी रहेगी।

ट्विटर यूजर अंश ने देश की सरकारों पर व्यंग करते हुए कहा है कि अगर आप कोरोना को वैक्सीन से नहीं हरा सकते, तो उसे भी एक चुनाव लड़ा दीजिये। कम से कम उसे इसी चुनावी पिच पर हरा दीजिए।कोरोना के गंभीर खतरे के बीच चुनाव को लेकर भी लोगों ने खूब नाराजगी जाहिर की। सोशल मीडिया यूजर अंकित शर्मा ने कहा कि कोरोना के गंभीर खतरे के बीच इस तरह से चुनाव कराने के लिए देश की केंद्र सरकार के साथ-साथ चुनाव आयोग और सभी राजनीतिक दल जिम्मेदार हैं। इन्होने यह दिखा दिया है कि उनके लिए जनता नहीं, चुनाव ही सबसे पहली प्राथमिकता हैं।    

‘दीदी ओ दीदी’ को जवाब
ट्विटर पर पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर दिन भर ट्रेंड करते रहे हैं। लोगों ने दीदी ओ दीदी के हैश टैग पर हजारों ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा। लोगों ने कहा कि यह भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बंगाल के लोगों का जवाब है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इसी तरह का ट्वीट कर कहा कि बंगाल की जनता ने सही जवाब दिया है।

विस्तार

देश में कोरोना संक्रमण के प्रतिदिन आ रहे आंकड़ों ने दुनिया को पीछे छोड़ दिया। इसके चलते अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से दर्जनों की मौत, यहां चिता जलाने तक को नहीं मिल रही जगह, मरीज सड़कों पर मारे-मारे फिर रहे हैं, लेकिन किसी भी अस्पताल में भर्ती होने के लिए नहीं मिल रही जगह। कुछ इसी तरह की खबरें टीवी मीडिया पर दिनरात दिखाई देती थी, लेकिन जैसे ही आज यानी दो मई को चुनावी मतगणना शुरू हुई, सभी टीवी चैनलों ने इस खबर को पीछे छोड़ दिया और चुनावी खबरें दिखाने लगे। टीवी चैनलों की इस प्राथमिकता को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मखौल उड़ाया गया।

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि कोरोना की नकारात्मकता भरी खबरों को देखने से एक दिन के लिए राहत मिल गई। टीवी चैनलों ने कोरोना का आतंक मचा रखा था। लग रहा था कि इसके आलावा और कोई खबर ही नहीं है। लेकिन धन्यवाद है चुनावों का कि एक दिन कोरोना का खतरा देश से टल गया।

 न चुनावों में कोरोना दिखा, न चुनाव परिणाम पर

फेसबुक यूजर अनिरुद्ध तिवारी ने लिखा कि न तो चुनाव होने के समय कोरोना दिखा था और न तो आज चुनाव परिणामों के दिन कहीं कोरोना का खतरा दिखाई पड़ रहा है। अगर ऐसा ही है तो कोरोना को खत्म करने के लिए देश में हर दिन एक जगह चुनाव करा देनी चाहिए और एक दिन उसकी मतगणना करानी चाहिए। इससे देश की जनता हमेशा कोरोना से सुरक्षित बनी रहेगी।

आगे पढ़ें

कोरोना को भी चुनाव लड़ा दो


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *