पांच किमी तक दिखा धूल का गुबार

नोएडा । ट्विन टावर के ढहने के बाद उठा धूल का गुबार पांच किलोमीटर तक देखा गया । ऐसे में आम लोगों के साथ बीमार लोगों व पेड़ – पौधों को भी नुकसान का सामना करना पड़ेगा । वहीं दो किलोमीटर के दायरे में जलीय जीव , पशु व पक्षियों के साथ पेड़ – पौधों पर ज्यादा असर होगा । इससे बचाव के लिए करीब एक सप्ताह तक लगातार पानी का छिड़काव कराना होगा । बारिश हो जाएगी तो हालात में बदलाव होगा ।

पांच किमी तक दिखा धूल का गुबार
पांच किमी तक दिखा धूल का गुबार

टावर के आसपास की सोसाइटी में रहने वाले लोगों को भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होगी , जो लोग पहले से बीमार हैं उनकी परेशानी काफी बढ़ सकती है । मलबा भी प्रदूषण बढ़ाया । इसका निस्तारण चुनौतीपूर्ण होगा । आसपास के करीब पांच हजार से अधिक पेड़ों पर प्रदूषण और विस्फोट का व्यापक असर आगामी दिनों में देखने को मिलेगा ।

Home Facebook Tour Graphic Design Grocery Karnataka Rishikesh Dandeli Fashion