शुभमन गिल ने नर्वस 90 पर खेले शानदार क्लासिक शॉट

IND vs AUS 4th Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 480 रन बनाकर मजबूत स्थिति में नजर जा रही है। इसके जवाब में भारतीय टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए हैं। फिलहाल शुभमन गिल शतक लगाकर खेल रहे हैं। भारतीय पारी में शुभमन गिल ने शानदार क्रिकेटिंग शॉट खेले हैं। नर्वस नाइंटी पर गिल ने कैमरून ग्रीन की गेंद पर उन्होंने शानदार क्लासिक शॉट लगाए हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शुभमन गिल ने नर्वस 90 पर खेले
शुभमन गिल ने नर्वस 90 पर खेले

शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क की तेज रफ्तार गेंद पर शानदार कवर ड्राइव लगाया। गिल जब 46 के स्कोर पर थे, तब उन्होंने स्टॉर्क की 137 की रफ्तार वाली गेंद पर क्लासिक अंदाज में दो फील्डरों के बीच से शानदार शॉट लगाया। वहीं उन्होंने नर्वस नाइंटी पर भी कैमरून ग्रीन की गेंद पर दमदार क्लासिक शॉट खेलते हुए बॉल को बाउंड्री पार पहुंचाया।

बता दें कि भारतीय टीम की ओर से शुभमन गिल के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा सका है। जबकि शुभमन गिल चाय काल तक शतक पूरा करते हुए 205 गेंद पर 109 रन बनाकर खेल रहे हैं। जबकि रोहित शर्मा 35 और चेतेश्वर पुजारा 42 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। चाय काल तक भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 188 रन है।

Home Facebook Tour Graphic Design Grocery Karnataka Rishikesh Dandeli Fashion

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *