जयपुर। गहलोत सरकार के विरोध में प्रदेश भाजपा की ओर से हालिया जारी एक कार्टून पोस्ट इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पोस्ट में मुख्यमंत्री के कार्टून स्केच को इस तरह से चित्रित किया गया है कि ये राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के इस तरह के सरकार विरोधी प्रचार अभियान पर ऐतराज़ जताया है।

‘पार्टी विद डिफरेंस’ और अनुशासित कैडर बेज़्ड पार्टी होने का दावा करने वाली भाजपा ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शुक्रवार को एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में सीएम गहलोत नकारात्मक छवि दर्शाने के लिए एक कार्टून स्केच साझा किया गया। पोस्ट कैप्शन पर लिखा ‘राजस्थान में जंगलराज’।
Home Facebook Tour Graphic Design Grocery Karnataka Rishikesh Dandeli Fashion
Leave a Reply