चुनाव से पहले असम में 5 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीज़ल, शराब पर भी टैक्स घटा

[ad_1]

नई दरें आज मध्यरात्रि से लागू हो जाएंगे.

नई दरें आज मध्यरात्रि से लागू हो जाएंगे.

असम में आज रात से पेट्रोल-डीज़ल सस्ता हो गया है. इसके अलावा शराब पर लगने वाले टैक्स को 25 फीसदी तक कम कर दिया गया है. असम सरकार ने मार्च-अप्रैल में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assam Assembly Polls) से पहले यह फैसला लिया है.

  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 12, 2021, 1:53 PM IST

गुवाहाटी. असम में पेट्रोल-डीजल अब 5 रुपये सस्ता हो गया है. जबकि, शराब पर लगने वाला टैक्स भी 25 फीसदी तक कम हो चुका है. नये रेट आज रात से लागू हो जाएंगे. असम की राज्य सरकार ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी है. पेट्रोल-डीज़ल और शराब सस्ती करने का यह फैसला असम में विधानसभा चुनाव से करीब एक महीने पहले आया है. खासतौर से यह एक ऐसा समय भी है, जब देशभर में ईंधन की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं. असम के वित्त मंत्री हिमंता बिस्वास (Himanta Biswas) ने विधानसभा में इसका ऐलान किया. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया गया कि जब कोविड-19 संकट अपने चरम पर था, तब पेट्रोल, डीज़ल और शराब पर अतिरिक्त सेस लगाया गया था. चूंकि, अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काम होच चुकी है…. कैबिनेट ने आज सुबह इस अतिरिक्त सेस को हटाने के प्रस्ताव को सहमति दी है… इसलिए अब राज्य में पेट्रोल और डीज़ल 5 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो रहा है. इससे राज्य में लाखों ग्राहकों को राहत मिल सकेगी. यह भी पढ़ेंः पेट्रोल डीजल ने बनाया नया रिकॉर्ड, दिल्ली में 88 रु लीटर तो मुंबई में 94 रु लीटर के पार, चेक करें अपने शहर के रेट असम में आज वोट-ऑन अकाउंट (Vote-On-Account) बजट पेश किया गया है, जिसमें सरकार ने करीब 60,784.03 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है. यह अगले वित्त वर्ष के पहले 6 महीने के लिए होगा.कच्चे तेल के इजाफा के बीच असम में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीज़ल बता दें कि जनवरी 2021 के बाद ही पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. हालांकि, इससे पहले करीब एक महीने तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया था. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव इजाफा हुआ है, जिसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा है. दुनियाभर के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 वैक्सीनेशन की वजह से ईंधन की खपत बढ़ रही है. यह भी पढ़ेंः Gold Price Today: लगातार दूसरे दिन गिरा सोने का भाव, उच्चत स्तर से 9,000 रुपये हुआ सस्ता
मार्च-अप्रैल में है असम में चुनाव गौरतलब है कि असम विधानसभा मार्च-अप्रैल के दौरान होना है. भारतीय जनता पार्टी के अगुवाई में मुख्यमंत्री सरबानन्द सोनोवाल अपनी कुर्सी पर काबिज़ रहने के लिए चुनाव लड़ेंगे. चुनाव के मद्रदेनज़र पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के अलावा कई बीजेपी नेता भी राज्य का दौरा कर रहे हैं.






Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *